अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को बुरा हाल करने की धमकी दी है।
ट्रम्प ने कहा, ‘अगर डेल्सी वह नहीं करतीं जो वेनेजुएला के लिए अमेरिका सही मानता है, तो उनका हाल मादुरो से भी ज्यादा बुरा हो सकता है।’
ट्रम्प ने यह बात द अटलांटिक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में कही है।
इससे पहले न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए इंटरव्यू में ट्रम्प ने कहा था अगर रोड्रिग्ज अमेरिका की बात मान लेती हैं तो वेनेजुएला में अमेरिकी सेना तैनात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
वहीं, रोड्रिग्ज ने मादुरो को सत्ता से हटाने की आलोचना की है। साथ ही अमेरिका से मादुरो को वापस भेजने की मांग की है।
मादुरो की गिरफ्तारी को लेकर आज UNSC की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है।
इसमें वेनेजुएला के राष्ट्रपति को हिरासत में लेने की अमेरिकी कार्रवाई की वैधता पर चर्चा होगी।