पंजाब में सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए साल 2026 खुशखबरी लेकर आया है।
भास्कर के मुताबिक पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार इस साल में 17 हजार नई नौकरियां देगी। इनमें सबसे ज्यादा 10 हजार मुलाजिमों की भर्ती पंजाब पुलिस में होगी।
राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। AAP सरकार का यह आखिरी साल है, ऐसे में 2027 के चुनाव में यूथ को वोट बैंक में तब्दील करने के लिए पूरा रोडमैप बन चुका है।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता बलतेज पन्नू कहते हैं कि मार्च 2022 में सरकार बनने के बाद 58 हजार सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं।
सरकार इसे भी अपनी बड़ी उपलब्धि मानकर चल रही है कि अभी तक उनकी तरफ से की गई किसी भी भर्ती प्रक्रिया को कोई चुनौती नहीं मिली है।
अपॉइंटमेंट लेटर मिलने के बाद कानूनी चक्कर के बजाय युवाओं को सीधे जॉइनिंग मिल रही है।