January 3, 2026
kedarnath snow

राजस्थान में नए साल में पहली बार तापमान 0 डिग्री पहुंचा। हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर आ गया।

रेगिस्तानी जिलों बाड़मेर, बीकानेर में भी कड़ाके की सर्दी रही। सीकर, हनुमानगढ़ समेत 10 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं मध्य प्रदेश में अगले 3 दिन घना कोहरा छाया रहेगा फिर तेज सर्दी का दौर आएगा। भोपाल और इंदौर में बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग की मानें तो जनवरी में 15 से 20 दिन तक शीतलहर चल सकती है। कड़ाके की ठंड का दौर दूसरे सप्ताह में शुरू होगा, जो आखिरी तक बना रहेगा।

उत्तराखंड में केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब समेत पिथौरागढ़ में बर्फ गिरी जिससे निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है।

7 शहरों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया। बद्रीनाथ में तापमान माइनस 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उधर, दिल्ली में शनिवार सुबह का तापमान 10 डिग्री दर्ज किया। इसके साथ ही AQI 222 रिकॉर्ड किया गया।