May 18, 2025
encounter

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक करोड़ की लूट की वारदात से हड़कंप मच गया….वारदात दिनदहाड़े सुभाष चौक इलाके की है जहाँ कैश कलेक्शन से जुड़े लोग सुभाष चौक स्थित मारुति के शो रूम में कैश कलेक्शन के लिए पहुंचे थे. लेकिन जैसे ही ड्राइवर ने गाड़ी को शो रूम के सामने न लगा अंडर कंस्ट्रक्शन रोड पर लगाया वैसे ही पहले से घात लागये हथियार बंद बदमाशो ने गाड़ी में सवार S&IB कंपनी के कर्मचारियों को गन पॉइट पर ले गाड़ी में रखा तकरीबन एक करोड़ रुपए लूट मौके से फरार हो गए शुरुआती तफ्तीश में यह भी सामने आया कि लुटेरे बदमाश सैंटरो गाड़ी से इस कैश कलेक्शन गाड़ी का पीछा कर रहे थे.

बहरहाल मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने कैश कलेक्शन कर्मचारियों और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

वही इस मामले में कैश कलेक्शन एजेंट विपिन की माने तो एस एंड आईबी कंपनी, अन्य कंपनियों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से कैश कलेक्शन का काम करती है और सुबह से 10 ऐसे व्यापारिक प्रतिष्ठानों से और कंपनियों से तकरीबन 1 करोड़ का कैश कलेक्शन कर जैसे ही सुभाष चौक पर पहुंची वैसे ही पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर पहले मिर्ची पाउडर से और उसके बाद गन पॉइंट पर ले बैग में रखा करीब एक करोड़ कैश लूट कर फरार हो गए

वहीं इस मामले में डीसीपी ईस्ट वीरेंद्र विद की माने तो वारदात की सूचना कंट्रोल रूम से मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को कम से मिले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

वही इस वारदात में काबिलेगौर बात यह भी है कि कैश कलेक्शन की गाड़ी के इस डाइवर ने आखिर क्यों कैश वैन जिसमे करोड़ रुपया रखा था उसे मारुति के शो रूम की पार्किंग में खड़ा न कर मारुति के शो रूम से काफी दूर खड़ा किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *