आज संविधान दिवस है इस पर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज का दिन इतिहास में बहुत महान है, आज हमारा संविधान लागू हुआ था और देश में जितनी शासन पद्धति चल रही है वो सभी संविधान के मुताबिक चल रही है। अगर हम आज हर क्षेत्र में तरक्की कर पा रहे है और हमारी अच्छी प्रशासनिक व कानून व्यवस्था है वो सिर्फ इस संविधान की वजह से है।
राम मंदिर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ध्वजारोहण करना हर भारतवासी के लिए गर्व का दिन : मंत्री अनिल विज
राम मंदिर ध्वजारोहण को लेकर एआईएमआईएम के नेता का कहना है कि वहां मस्जिद थी और कयामत तक रहेगी जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कल का दिन हर भारतवासी के लिए गर्व का दिन है कि राम मंदिर पर प्रधानमंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया है। जो लोग कहते है वहां मस्जिद थी, झूठ कभी भी चला नहीं करता, सदियों तक वहां लड़ाई लड़ी गई, वहां बाबर आया उसने मंदिर तुड़वाकर वहां मस्जिद बना दी। जब मस्जिद वहां से हटाई गई तब मैं खुद मौके पर मौजूद थे और मैनें देखा वहां से भगवान की सैकड़ों मूर्तियां निकली जो हिंदू मंदिरों के निशान होते हैं, अगर यह मस्जिद थी तो इन्होंने उसमें मूर्तियां क्यों लगा रखी थी।
ममता बनर्जी के बयान पर मंत्री अनिल विज का पलटवार, कहा “अहंकारी अपने आप ही खत्म हो जाता है”
ममता बनर्जी के बयान कि बंगाल में मुझे छुओगे तो पूरे देश में भाजपा हिला दूंगी जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह वह नहीं बल्कि उनका अहंकार बोल रहा है और अहंकारी अपने आप ही खत्म हो जाता है। अहंकार तो रावण में भी था, मगर वह तहस नहस हो गया। इस देश की मजबूती, परंपराओं व देश की व्यवस्था इतनी मजबूत है इसे कोई तोड़ नहीं सकता।