November 26, 2025
_DSC3371

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के समागम से धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र की पावन धरा और पवित्र हो गई। इस पावन धरा पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों से शहीदी दिवस का आयोजन प्रदेश सरकार की तरफ से किया गया। इस समागम में हरियाणा प्रदेश के हर जिले के साथ-साथ आस पास के राज्यों के हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को माथा टेका है।
कुरुक्षेत्र के गांव ज्योतिसर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर प्रदेश सरकार की तरफ से बहुत बड़े स्तर पर समागम का आयोजन किया गया। इस समागम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे। इस समागम में प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए। इस समागम स्थल में हजारों लोगों के लिए भव्य और सुन्दर समागम स्थल तैयार किया गया। इस समागम स्थल के  साथ ही श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था गुरुद्वारा साहिब और संत जनों द्वारा की गई। इतना ही नहीं जोड़ा घर तैयार किए गए और हर प्रकार की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार और मार्गदर्शन में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर समागम के प्रबंध किए गए। इन प्रबंधों की सभी श्रद्धालुओं ने सराहना की है।

हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म के 350 विद्यार्थियों ने किया शब्द कीर्तन

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के समागम में पटियाला के प्ले-वे सीनियर सैकण्डरी स्कूल के 350 विद्यार्थी पहुंचे। इन में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म के विद्यार्थी शामिल थें। इन विद्यार्थियों ने पूरी मर्यादा के साथ एक स्वर में करीब आधा घंटा शब्द कीर्तन की प्रस्तुति दी।
सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए की लगभग 4 हजार बसों की व्यवस्था
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर ज्योतिसर में हुए समागम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार की तरफ से 4 हजार बसों की व्यवस्था की गई थी। इस समागम में प्रदेश के ही नहीं आस पास के राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इन श्रद्धालुओं के लिए समागम स्थल के साथ ही पार्किंग स्थल पर लाया गया।
गुरुद्वारा साहिब और संतों के प्रयासों से लाखों लोगों के लिए की लंगर की व्यवस्था
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर लंगर सेवा करने के लिए कुरुक्षेत्र के विभिन्न गुरुद्वारा साहिब संतों के प्रयासों से लाखों लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई। इस समागम में दर्जनों एकड़ भूमि पर लंगर हॉल बनाए गए और हजारों लोगों ने लंगर चखा। इस लंगर सेवा के लिए गुरुद्वारा साहिब और अन्य संस्थाओं से हजारों की संख्या में सेवादारों ने श्रद्धालुओं को लंगर वितरित किया। सभी श्रद्धालुओं ने लाईनों में लगकर अनुशासन के साथ पूरी मर्यादा के साथ लंगर चखा।
जोड़ा घर में सैकड़ों सेवादारों ने की श्रद्धालुओं  की सेवा
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस समागम में दो बड़े जोड़ा घर बनाए गए। इन जोड़ा घरों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगभग 70 लाईनों को बैरिंगेटिंग से तैयार किया गया और एक-एक श्रद्घालुओं को पॉलीथिन में रखकर बलियों में टांगने की व्यवस्था की गई थी। इस जोड़ा घर में छठी पातशाही गुरुद्वारा, मांडी साहिब गुरुद्वारा साहिब के साथ-साथ आस पास के गांवों से सैकड़ों श्रद्घालुओं ने जोड़ाघर में सेवा की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *