November 21, 2025
dushyant chautala

लाल किले के समीप हुए ब्लास्ट के तार हरियाणा के फरीदाबाद की एक यूनिवर्सिटी से जुड़े मिले, यह सभी के लिए चिंतनीय है। यह इंटेलिजेंस का फेलियर है।

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ये बात वीरवार को चौटाला हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं।

उन्होंने सरकार से मांग की कि इस मामले में जिस भी सतर्कता अधिकारी अथवा कर्मचारी का दोष पाया जाए, उसके खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जननायक जनता पार्टी के आठवें स्थापना दिवस पर जींद जिले के जुलाना में 7 दिसंबर को रैली होगी।

इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में जजपा भविष्य की रणनीति तैयार करेगी। वहीं प्रदेश सरकार की विफलताओं को भी उजागर किया जाएगा।

इसके पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए उन्हें गांव गांव जाकर जींद रैली के निमंत्रण देने को लेकर ड्यूटियां लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *