तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने बुधवार को बांग्लादेश के पूर्व चुनाव आयुक्त की गिरफ्तारी की पुरानी फोटो शेयर की।
उन्होंने इसके साथ लिखा- यहां भी ऐसा होने वाला है। उनका इशारा मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार की तरफ था।
दरअसल TMC समेत सभी विपक्षी दल चुनाव आयोग द्वारा कराई जा रही वोटर लिस्ट में SIR प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं।
इसके अलावा कांग्रेस और I.N.D.I अलायंस के दल चुनाव आयोग और CEC कुमार को मोदी सरकार की “B टीम” बता चुके हैं और भाजपा के साथ वोट चोरी करने का आरोप भी लगा चुके हैं।
उनकी पोस्ट को भाजपा ने लोकतांत्रिक संस्थानों पर अनुचित टिप्पणी बताया।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिखा- महुआ मोइत्रा सांसद हैं, लेकिन वह देश की दुश्मन की तरह बात करती हैं।
अपनी पोस्ट में क्या वह यह कहना चाह रही हैं कि भारत का लोकतंत्र बांग्लादेश जैसा है?