November 17, 2025
_DSC6894

राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष व उनकी धर्मपत्नी मित्रा घोष ने कुरुक्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि के लिए कामना की है। अहम पहलू यह है कि मां भद्रकाली मंदिर के पीठाधीश पंडित सतपाल महाराज ने परम्परा अनुसार राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष व उनकी धर्मपत्नी मित्रा घोष से पूजा अर्चना करवाई।
राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष रविवार को शक्तिपीठ मां भद्रकाली मंदिर में पहुंचे। यहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना में रीति रिवाजों के अनुसार घोड़े अर्पित किए और शक्तिपीठ पर माथा टेका। इस अवसर पर राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष व उनकी धर्मपत्नी मित्रा घोष को मंदिर के पीठाधीश पंडित सतपाल महाराज ने सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस मौके पर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, एसडीएम शाश्वत सांगवान, अंतर्राष्टï्रीय गीता जयंती मेला प्राधिकरण के सदस्य सौरभ चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *