November 17, 2025
Photo--6

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि सन् 1857 में देश की पहली आजादी की लड़ाई को समर्पित शहीद स्मारक का निर्माण अंतिम चरणों में है। उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि 25 नवंबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दौरे से पहले शहीद स्मारक तैयार हो जाए और यदि उन्हें समय मिले तो वह इसका अवलोकन और उद्घाटन कर सकें।
विज आज देर शाम अम्बाला छावनी जीटी रोड पर शहीद स्मारक में निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि शहीद स्मारक इतने आकर्षण का केंद्र होगा कि देखने वाला यहां से हिलेगा नहीं। यहां तकनीकी और साइंटिफिक तौर पर लाइट, लेजर शो 360 डिग्री व्यू तक दिखाया जाएगा। स्मारक की गैलरियों में निर्मित दीवारों पर आदमी व घोड़े चलते नजर आएंगे। ऐसे ही यहां 21 गैलरियों में एक से एक चीज देखने लायक होगी जोकि कमाल व बेमिसाल होगी।
इससे पहले ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने स्मारक का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों व निर्माण एजेंसी स्टाफ से जानकारियां ली। उन्होंने ऑडियो व वीडियो प्रेजेंटेशन देखी। गैलरी में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने 1857 की लड़ाई पर आधारित 360 डिग्री व्यू की वीडियो भी देखी और दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने के दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रवेश शर्मा, रवि बुद्धिराजा, बलित नागपाल, बलकेश वत्स के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *