November 17, 2025
Photo--13

हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में उनके साहस, त्याग और बलिदान की गाथा को घर-घर पहुंचाने के उदेश्य से प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे सैंड आर्ट शो की श्रंखला में रविवार को अम्बाला के एतिहासिक गुरूद्वारा पंजोखरा साहिब में सैंड आर्ट शो का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कलाकारों ने रेत की कला के माध्यम से गुरु साहिब जी के जीवन आदर्शों और अमर विरासत पर आधारित सैंड आर्ट शो प्रस्तुत किया। सैंट शो के माध्यम से श्री गुरू तेग बहादुर जी के महान बलिदान को भी दर्शाया गया। श्री गुरू तेग बहादुर जी ने धर्म की रक्षा व मानवता के लिए जो कार्य किया है उसको यहां पर सैंट शो के माध्यम से दिखाने का काम किया गया। इसके साथ-साथ गुरू तेग बहादुर जी के सेवक भाई मती दास, भाई सती दास, भाई दयाला के भी बलिदान को यहां पर आर्ट शो के माध्यम से दर्शाया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायिका संतोष चौहान सारवान, एसडीएम अम्बाला छावनी विनेश कुमार,
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार गुरतेज सिंह, कार्यकारी सदस्य रूपिन्द्र सिंह, बी.एस. बिन्द्रा, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व उप प्रधान सुदर्शन सहगल, गुरूद्वारा पंजोखरा साहिब के मैनेजर अमरेन्द्र सिंह, हैड ग्रन्थी सरदार ज्ञानी बुटा सिंह, कुलदीप बडौला, अनूप मोहड़ा, कर्मसिंह, अजयकांत शर्मा, सोहन लाल, धर्मपाल के साथ-साथ सिख समाज के अनेक प्रतिनिधि, सिख संगत मौजूद रही।
पूर्व विधायिका संतोष चौहान सारवान व प्रबंधक कमेटी के सदस्यगणों ने सैंड आर्ट प्रस्तुति के लिए हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को हमारे महापुरुषों के जीवन और उनके आदर्शों से जोडऩे का माध्यम बनते हैं। पूर्व विधायिका ने इस मौके पर सैंट आर्ट शो में शामिल सभी कलाकारों की सराहना की और कहा कि उन्होंने यहां पर सैंट आर्ट शो के माध्यम से श्री गुरू तेग बहादुर जी के तिलक, जनेउ व धर्म की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया है उसे यहां रेत की कला के माध्यम से दर्शाया है। यहां पर उपस्थित सात-संगत भी इस शो को देखकर प्रदेश सरकार की सराहना की और कहा कि इस शो के माध्यम से गुरू तेग बहादुर जी के महान बलिदान को दर्शाने का काम किया, जिससे युवा पीढ़ी के साथ-साथ अन्य को जानकारी मिली है। एसडीएम विनेश कुमार ने भी संगत की बीच बैठकर सैंट आर्ट शो की प्रस्तुति को देखा और इस शो की सराहना की।
हरियाणा सरकार द्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी पर सैंड आर्ट श्रृंखला प्रस्तुत की जा रही है। इस श्रृंखला के अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में सैंड आर्ट के माध्यम से गुरु जी के मानवता की रक्षा हेतु दिए गए सर्वोच्च बलिदान की अमर गाथा को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *