November 12, 2025
trump with pak

आतंकवाद को लेकर अमेरिका का एक बार फिर दोहरा चरित्र उजागर हुआ है। दरअसल अमेरिका ने भारत में हुए विस्फोट के बाद जो सोशल मीडिया पोस्ट किया और पाकिस्तान में विस्फोट के बाद जो पोस्ट किया, दोनों की भाषा में जमीन आसमान का अंतर है।

भारत में हुए विस्फोट को जहां अमेरिका ने सिर्फ विस्फोट कहकर औपचारिकता निभा दी, वहीं पाकिस्तान हुए विस्फोट को सीधे आतंकवादी घटना बता दिया और कहा कि अमेरिका, पाकिस्तान के साथ खड़ा है।

अमेरिका के इस दोहरे रवैये को लेकर सवाल उठ रहे हैं और भारतीय लोग इसे लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

दरअसल सोमवार शाम भारत की राजधानी दिल्ली में एक खतरनाक विस्फोट हुआ। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

इस विस्फोट पर भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और लिखा कि ‘हमारी प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने बीती रात नई दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खो दिया।

हम घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। राजदूत सर्जियो गोर।’ वहीं मंगलवार शाम पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक अदालत परिसर में बम विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोग मारे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *