दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत के बाद हाई अलर्ट है।
जिस i-20 कार में ब्लास्ट हुआ है, वह हरियाणा नंबर (HR 26-CE 7674) की थी। यह कार गुरुग्राम RTO में मोहम्मद सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड है।
कार के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से मिले एड्रेस के बाद गुरुग्राम पुलिस उसे ढूंढते हुए शांति नगर पहुंची।
यहां मकान मालिक दिनेश ने बताया कि सलमान 5 साल पहले जा चुका है। अब वह सोहना की एक सोसाइटी में रहता था। इसके बाद पुलिस ने दिनेश को हिरासत में ले लिया।
दिनेश को लेकर पुलिस सोहना की सोसाइटी में पहुंची तो सलमान सोता मिला। पूछताछ में उसने बताया कि डेढ़ साल पहले उसने यह कार आगे बेच दी थी।
वहीं, दिनेश की मां का कहना है कि सलमान रहने आया और फिर लॉकडाउन में कमरा छोड़कर चला गया। उसके बाद से हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं।