हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर DGP ने ट्रैफिक पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं। जनवरी से अक्टूबर तक राज्य में 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिसे DGP ने “मानव-निर्मित आपदा” बताया। उन्होंने कहा कि अब हर हादसे की जिम्मेदारी तय होगी।
DGP ने सभी जिलों को आदेश दिया है कि ओवरस्पीडिंग, नशे में ड्राइविंग और सड़कों पर खड़ी गाड़ियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
दोषी चालकों को सीधे 15 से 20 दिन की जेल भेजा जाएगा। धुंध के मौसम में ब्लाइंड स्पॉट और खतरनाक मोड़ों की पहचान कर वहां चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।
उन्होंने कहा कि हादसे में घायल किसी भी व्यक्ति को 30 मिनट के भीतर अस्पताल पहुंचाना अनिवार्य होगा।
ट्रैफिक नियमों के पालन और हादसों में कमी लाने वाले पुलिस अधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।