हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने फरीदाबाद में एक डॉक्टर से 300 किलो आरडीएक्स, एके 47 और ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बहुत गंभीर बात है और इसपर जल्द निष्कर्ष निकालना ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा एजेंसियां इस मामले में जांच कर रही है कि ये कहा से आया, किसने दिया और इनका क्या टारगेट था और ये क्या करना चाहते थे, कौन कौन इनके साथी है। ये पूरा जांच का विषय है, लेकिन हिंदुस्तान ऐसे किसी भी आदमी को बख्शेगा नहीं।
राहुल गांधी अब तरह तरह के काम कर के देख रहे है कि राजनीति छोड़ने के बाद कौन से काम उन्हें करने है : मंत्री अनिल विज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब पेंट करते हुए दिखाई दे रहे है जिसे लेकर मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी का राजनीति का काम समाप्त हो गया है, बिहार चुनाव के बाद ये पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
अब आदमी ने कोई काम तो करना है इस लिए ये कभी मछलियां पकड़ते है, तो कभी पेंट करते है, कभी खेतों में जाकर काम करते है। राहुल गांधी अब तरह तरह के काम कर के देख रहे है कि राजनीति छोड़ने के बाद कौन से काम उन्हें करने है।
वही, राहुल गांधी ने बयान दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी और शाह कहीं भी भाग ले लेकिन वोट चोरी के लिए एक दिन पकडे ही जाएंगे जिस पर बोलते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी खुद की बात को समझ नहीं पाते।
उन्होंने ये तो दिखा दिया कि किसी आदमी को फेक वोट डाली है लेकिन उससे ये कैसे सिद्ध होता है कि ये वोट किसको डली है, हो सकता है ये वोट कांग्रेस ने बनाई हो और कांग्रेस को ही डली हो। कांग्रेस शुरू से ही यह खेल खेलती आई है। जाली वोट डालना भाजपा की नहीं कांग्रेस की संस्कृति है।