जालंधर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ देवी तालाब मंदिर के सरोवर का आज से सफाई कार्यक्रम शुरू हो गया।
इसकी शुरुआत पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने की। शाम को हरियाणा CM नायब सैनी भी देवी तालाव में कार सेवा कार्यक्रम में पहुंचे।
सीएम सैनी ने कहा कि मैं पंजाब के जालंधर में पवित्र देवी तालाब में खड़ा हूं। यहां से मैं कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी फ्रस्ट्रेशन में हैं। वह कुछ भी कहते हैं। कभी कहते हैं EVM चोरी है।
कभी कहते हैं वोट चोरी हो रहे हैं। मैं मां के दरबार से भविष्य बता रहा हूं, कल को राहुल गांधी ये भी कहेंगे कि कांग्रेस चोरी हो गई।
इससे पहले दोपहर 3 बजे पंजाब के गवर्नर गुलाबचंद कटारिया के साथ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया, जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी और कई बड़े नेता देवी तालाब पहुंचे और कार सेवा का शुभारंभ किया।