देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी हरियाणा में कमजोर पड़े संगठन को धार देने की कोशिश में है। इसलिए हर महीने जिलाध्यक्षों का रिव्यू किया जाएगा।
जिसमें जिलाध्यक्षों को बताना पड़ेगा कि महीने भर में क्या किया और अगले महीने क्या करेंगे। पहली रिव्यू मीटिंग 3 नवंबर को चंडीगढ़ में बुलाई गई है।
रिव्यू मीटिंग में कांग्रेस के हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद, सह प्रभारी जितेंद्र बघेल, प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह और विपक्ष के नेता एवं पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा समीक्षा करेंगे।
कांग्रेस पार्टी इन फायदों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रही है कि इससे पार्टी में एकजुटता आएगी, कमजोर नेता सुधरेंगे या पार्टी से हट जाएंगे, जनता तक ज्यादा काम पहुंचेगा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने की ताकत बढ़ेगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र का कहना है कि यह रिव्यू जिलाध्यक्षों के आगे प्रमोशन का आधार तैयार करेगा। पार्टी का संदेश साफ है कि जो काम करेगा वही आगे बढ़ेगा।