गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पटना में प्रेस वार्ता की।
उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर को लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती है। आप सभी का गृह मंत्रालय की प्रेस वार्ता में स्वागत है।
उन्होंने सरदार पटेल के उल्लेखनीय कार्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही हर साल 31 अक्तूबर को भव्य परेड के आयोजन कराने की घोषणा की।
साथ ही कहा कि कांग्रेस के कारण सरदार पटले को भारत रत्न मिलने में 40 साल देरी हुई।