 
                अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने चीन पर 10% टैरिफ कम कर दिया है। बदले में जिनपिंग अमेरिका से बड़ी मात्रा में सोयाबीन खरीदने पर तैयार हुए हैं।
यह जानकारी ट्रम्प ने साउथ कोरिया कोरिया से निकलने के बाद, एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।
ट्रम्प ने बताया- मैंने चीन पर फेंटेनाइल के कारण 20% का टैरिफ लगाया था, जो काफी ज्यादा था। लेकिन मैंने इसे अब 10% कम कर दिया है। यह तुरंत लागू होगा। मुझे भरोसा है कि शी जिनपिंग अब अमेरिका में फैल रही मौत (यानि फेंटानिल से हो रही मौतों) को रोकने के लिए बहुत मेहनत करेंगे।
दोनों के बीच गुरुवार को साउथ कोरिया के बुसान में 100 मिनट तक बैठक चली। बिजी शेड्यूल होने की वजह से दोनों नेताओं की मुलाकात बुसान एयरपोर्ट पर हुई।
 
                             
                             
                             
                             
                            