October 25, 2025
hyd blr bus

आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में हुए बस हादसे में एक नया खुलासा हुआ है। शुक्रवार सुबह जिस बस में आग लगने से 20 यात्रियों की जलकर मौत हुई, उसमें 234 स्मार्टफोन रखे हुए थे।

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, फोरेंसिक टीम का कहना है कि इन फोन की बैटरी में ब्लास्ट के कारण ही आग तेजी से भड़की, जिससे यात्रियों को बचने का मौका नहीं मिला।

इधर, कुर्नूल पुलिस ने हादसे के बाद भागे ड्राइव मिरियाला लक्ष्मैया और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आग लगने के बाद जब बस रुकी, तो दोनों पैसेंजर डोर से बाहर कूद गए। उन्हें हादसे की गंभीरता का अंदाजा नहीं था।

NH-44 पर चिन्नातेकुरु गांव के पास बस और बाइक के बीच टक्कर होने से 20 लोगों की जलकर मौत हुई, इनमें 17 यात्री और एक टक्ककर मारने वाला बाइक सवार शामिल है।

19 यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई। बुरी तरह झुलसे घायलों को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

इधर, एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वह बस से टकराने वाला बाइक सवार शिवशंकर ही है। वह नशे में धुत था। यह CCTV फुटेज घटनास्थल के पास के पेट्रोल पंप का बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *