October 25, 2025
anil vij 7th april

बिहार चुनावों को लेकर इंडिया गठबंधन के नेता तेजस्वी यादव के बयान कि यदि एनडीए की सरकार बनती है तो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि इसका मतलब है तेजस्वी यादव ने ये तो स्वीकार कर लिया है कि एनडीए की सरकार आ रही है, मुख्यमंत्री किसको बनाना है ये हमारा मामला है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी मंचों से कह चुके है कि हमारी सरकार आयेगी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बनायेंगे, ऐसे में अब तेजस्वी यादव को घर जाकर सोचना चाहिए।

ऊर्जा मंत्री अनिल विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र पर भ्रष्टाचार के आरोप तय होने पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस का ये पैमाना रहा है कि जिसपर जितने ज्यादा भ्रष्टाचार का आरोप हो उसको उतना बड़ा पद दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी पर भी आरोप है, राहुल गांधी जी को सबसे बड़ा पद दिया हुआ है। इसी तरह भूपिंदर सिंह हुड्डा पर भी आरोप है उनको भी विपक्ष का नेता बनाया गया है।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राव नरेंद्र पर भी आरोप है और उनपर चार्ज सीट तय हो गई है उनको भी प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया है। इस पार्टी का ये किरदार है।

जब भूपेंद्र हुड्डा की सरकार थी तब वह उन्हें हमेशा सीएलयू की सरकार कहते थे क्योंकि सीएलयू ही बेचे गए व सीएलयू ही बांटे गए।

दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं को दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रात्रि में काम करने की अनुमति दी गई है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में भी ये प्रावधान कर दिया गया है कि महिलाएं अब रात को भी काम कर सकेंगी उसकी कुछ शर्तें लगाई गई है।

उन्होंने कहा कि कम से कम चार महिलाएं होनी चाहिए और वहां पर सीसीटीवी लगा होना चाहिए। व अन्य शर्तें लगाई गई है और अगर ऐसा हो तो महिलाएं भी नाइट शिफ्ट में काम कर सकती हैं।

अम्बाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनकर पूरी तरह तैयार है और उन्हें उम्मीद है कि आगामी दिनों में प्रधानमंत्री जी जब कुरुक्षेत्र आ रहे हैं, तब इसका भी उद्घाटन हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *