
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सोमवार को पंचकूला की पुलिस लाइन में भावनात्मक माहौल देखने को मिला।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देशभर के 191 अमर शहीदों को नमन किया।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सेवानिवृत्त डीजीपी और जवानों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
डीजीपी सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस अपने शहीद साथियों के परिवारों के प्रति संवेदनशील है।
जब कोई पुलिसकर्मी कर्तव्यपालन के दौरान शहीद होता है, तो उसका परिवार मानो मुसीबतों के पहाड़ तले दब जाता है।
ऐसे में हमारा पहला कर्तव्य है कि हम उस परिवार के साथ मजबूती से खड़े रहें।