November 21, 2024
पुलिस कर्मियों की टीम को अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। बदमाशों के इस प्रयास में पुलिस की टीम बाल-बाल बच गई। लेकिन जब पुलिस की इस टीम ने बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया और उनकी गाड़ी के
पीछे अपनी गाड़ी लगाई तो बदमाश पुलिस कर्मियों को गच्चा देकर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने इन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भादस की विभिन्न धाराओं के तहत सिटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।
उधर पुलिस ने मामले की असलीयत पता लगाने व इन बदमाशों को पकडऩे के लिए कई टीमों का गठन भी किया
है। जानकारी अनुसार झज्जर सिटी पुलिस स्टेशन के कर्मचारी सतपाल,राजकुमार,नरेश,सुनील व जिप्सी चालक सिपाही संजय बीती देर रात यहां शहर के दिल्लीगेट के पास नाका लगाए हुए थे। उसी दौरान ही रात्रि करीब 2 बजे झज्जर शहर की तरफ से उन्हें एक स्वीफ्ट गाड़ी आती हुई दिखाई दी।
इसमें कुछ युवक बैठे हुए थे। पुलिस की इस टीम ने कार को हाथ से रूकवाने का इशारा किया,लेकिन कार सवार बदमाशों ने कार रोकने की बजाय नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों को अपनी कार से कुचलने का प्रयास किया। पुलिस
कर्मियों ने जैसे-तैस अपने आपको बचाया। बाद में बदमाश अपनी कार को बादली रोड़ पर बाइपास पर लेकर चढ़ गए और पुलिस कर्मियों को गच्चा देकर रोहतक की ओर फरार हो गए।
हांलाकि पुलिस की इस टीम ने कंट्रोल रूम से वीटी कराकर चारों तरफ की नाकाबंदी भी कराई। लेकिन आरोपी बदमाश भागने में सफल हो गए। बाद में इस पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस कर्मियों ने जिले के आला अधिकारियों को दी। झज्जर शहर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *