
हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने चुप्पी साध ली है।
चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर का कहना है कि पूरन कुमार के सुसाइड नोट में किस-किस का नाम है, ये अभी नहीं बताया जा सकता।
पूरन कुमार की पत्नी और हरियाणा की वरिष्ठ IAS अफसर अमनीत पी. कुमार के बयान लेने के बाद उसी आधार पर केस दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि चंडीगढ़ पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पूरन कुमार के पायजामे की जेब से 8 पेज का सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने 30 से 35 IPS अफसरों और कुछ सीनियर IAS अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
यह भी लिखा गया है कि हरियाणा का DGP रैंक का एक अधिकारी उन्हें बार-बार नोटिस भेजकर बेवजह परेशान भी कर रहा था।
पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में जातिवाद, पोस्टिंग में भेदभाव, एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट (ACR) में गड़बड़ी, सरकारी आवास नहीं मिलने और प्रशासनिक शिकायतों-मुकदमेबाजी के चलते परेशान होने का जिक्र भी किया है।
चंडीगढ़ पुलिस को घटनास्थल से एक वसीयत भी मिली, जिसमें पूरन कुमार ने सारी संपत्ति अपनी पत्नी अमनीत पी. कुमार के नाम करने की बात लिखी है।