
सोनीपत में आए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को सोनीपत नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार देश में युवाओं को रोजगार दे नहीं रही है और अब उनकी गलत नीतियों के चलते विदेशों में रोजगार हासिल करने का सपना भी चूर-चूर हो गया है।
दीपेंद्र हुड्डा ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा एच-1बी वीज़ा की आवेदन फ़ीस 1000 डॉलर से बढ़ाकर 100000 डॉलर (भारतीय रुपए में 88 लाख) किये जाने पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि इसका सबसे ज्यादा नुकसान न केवल भारतीय युवाओं को होगा बल्कि इसका विपरीत असर भारत के आर्थिक हितों पर भी पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय युवाओं को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़ कर वापस भेजने वाले ट्रंप की एक और करारी चोट से भारतीयों के लिए वहां काम करने के अवसर न के बराबर हो जाएंगे।