September 21, 2025
Rohera 1

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को जिला कैथल के रोहेड़ा गांव में शहीद लांस नायक नरेंद्र सिंह सिंधु (28) व कलायत में नायक स्व. पंकज राणा (24) के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने परिवारजनों से मुलाकात की और उनका ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने दोनों सैनिकों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और शोक संवेदना व्यक्त की।

 

गौरतलब है कि बहादुर सैनिक नरेंद्र सिंह सिंधु कुलगांव में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए। उन्होंने गोली लगने के बावजूद आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया। वहीं, भारतीय सेना में नायक पद पर तैनात पंकज राणा का सड़क हादसे के बाद 9 सितंबर को इलाज के दौरान निधन हो गया। नायक पंकज 11 साल से भारतीय सेना की 51 इंजीनियरिंग रेजीमेंट श्रीनगर के द्रास सेक्टर में तैनात थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों सैनिकों ने देश के लिए कुर्बानी दी। उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

इस अवसर पर नरेंद्र सिंधु के परिजनों में उनके पिता दलबीर सिंह सिंधू, माता रोशनी देवी, भाई वीरेंद्र सिंह, राजकुमार, रामकुमार, धीरा, कर्म सिंह, विक्रम के अलावा नायक पंकज के पिता शमशेर, बड़े भाई रवि सहित अन्य परिजनों से मुलाकात की।

वहीं इस मौके पर जिला अध्यक्ष भाजपा ज्योति सैनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार गुर्जर, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़, भाजपा नेता अजीत चहल, मुनीष शर्मा,  जिला प्रशासन में डीसी प्रीति, एसपी करनाल गंगा राम पूनिया, एसडीएम अजय सिंह एवं अजय हुड्डा, जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ओपी शर्मा  सहित अन्य अधिकारीगण, पूर्व सैनिक वेल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी, गांव के पूर्व सैनिकों के अलावा भारी संख्या में गांव वासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *