
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। कुल 2.80 लाख छात्र-छात्राएं 21 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
इस चुनाव में हरियाणा के भी 35 से 40 हजार छात्र अपने पसंदीदा छात्र नेता का चुनाव करेंगे।
हर बार की तरह इस बार भी हरियाणा के कई उम्मीदवार मैदान में हैं।
बहादुरगढ़ के आर्यन मान एबीवीपी के टिकट पर प्रेजीडेंट और गुरुग्राम के गोविंद तंवर वाइस प्रेजीडेंट पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
गोविंद तंवर ने अपना चुनाव प्रचार गुरुग्राम से शुरू किया था, क्योंकि यहां से 8 से 10 हजार छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में पढ़ने जाते हैं।
खासकर साउथ कैंपस में गुरुग्राम और आसपास के छात्रों का दबदबा रहता है, जो डूसू चुनाव में जीत-हार में निर्णायक साबित होते हैं।