
यह रक्तदान शिविर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शिविर में 405 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों की मदद करना था।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय ऊर्जा और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। आज से देशभर में सेवा पखवाड़े की शुरुआत की जा रही है जो 2 अक्तूबर गांधी जयंती तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती व 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जाएगी। इसके साथ ही आगामी त्योहारों के मद्देनजर सभी पूजा स्थलों की विशेष साफ-सफाई की जाएगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए मिलकर सहयोग करें।
केन्द्रीय शहरी एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा दिल्ली के भलस्वा डंपिंग साइट में दशकों से जमा कूड़े के पहाड़ को एक साल के भीतर साफ करने की महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि इस काम में देश भर के लोगों का सहयोग मिल रहा है।
इस अवसर पर करनाल विधायक जगमोहन आनंद, असंध विधायक योगेंद्र राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, मेयर रेनू बाला गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, भाजपा जिला प्रभारी भारत भूषण जुयाल, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, पूर्व डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग, स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमेन सुभाष चंद्र, एडवोकेट विजय वेदपाल, गुलाब सिंह मूनक, जिला उपाध्यक्ष साहिल मदान, महामंत्री सुभाष कश्यप व मानव पुरी, जिला प्रवक्ता शिवनाथ कपूर, जिला मीडिया प्रभारी डाॅ अशोक, महिला मोर्चाध्यक्ष मीना कम्बोज, कार्यालय प्रमुख मदन गुज्जर, पूर्व महामंत्री सुनील गोयल, मंडल अध्यक्ष नवीन बत्रा, सौरव खुराना, मोहित सचदेवा, मोहन लोदी, शुभम गुप्ता, पार्षद संकल्प भंडारी, मौनिक गर्ग, संजीव मेहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।