September 17, 2025
Pic 1

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश व प्रदेश में ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम आज से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे।

आज मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान श्री विज ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न जनसेवा कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, ‘नमो वन’ के तहत पौधारोपण अभियान और अन्य सामाजिक गतिविधियाँ शामिल हैं। प्रत्येक नमो वन में 75 पौधे लगाए जाएंगे तथा हर रक्तदान शिविर में 75 लोग रक्तदान करेंगे, जिससे समाज में सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलेगा।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आज प्रातः सेवा पखवाड़ा की शुरुआत प्रदेश के सभी श्रमिक चौकों से की गई है, और प्रदेश के लगभग 150 स्थानों पर 33 हजार से अधिक श्रमिक साथियों को मिठाई वितरित की गई। यह आयोजन श्रमिक वर्ग को सम्मान और खुशी देने के उद्देश्य से किया गया।

उन्होंने कहा कि “मैंने खुद को ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को समर्पित किया हुआ है’’। यह अवसर हमें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने और ‘सेवा ही संगठन’ की भावना को आत्मसात करने का अवसर देता है क्योंकि देशभर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन को लेकर जश्न का माहौल है।

‘‘मोदी जी को जान से प्यारा है…’’ के गीत को ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अपने अनोखे अंदाज में गाते-गुनगुनाते हुए इस प्रकार से गायाः—–

‘‘मोदी जी को जान से प्यारा है,
मोदी जी सबके मन का न्यारा है,
मोदी जी ने देश को वो पहचान है दिलाई,
दूर-दूर तक है खुशबू आई,
मोदी जी हमको जान से प्यारा है’’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *