September 17, 2025
dairy seal

पिंगली डेयरी कॉम्पलैक्स में 15 दिन के अंदर-अंदर डेयरी निर्माण न करने वाले प्लॉट धारकों को आबंटित किए गए प्लॉट की अलॉटमेंट रद्द होगी। ऐसे 82 प्लॉट धारक हैं, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों से डेयरी कॉम्पलैक्स में निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, कुछ ने अधूरा निर्माण किया है और प्लॉट की अभी तक पूरी किश्तें नहीं चुकाई हैं। यह जानकारी मंगलवार को नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त डेयरी प्लॉट धारकों को डेयरी निर्माण का काफी समय दिया जा चुका है, परंतु उन द्वारा अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। उपरोक्त 82 में से 30 प्लॉट ऐसे हैं, जिनमें अभी तक केवल डी.पी.सी. हुई है। परंतु अब उनके पास अंतिम समय है, इसके बाद कार्रवाई तय है। कार्रवाई में नियमानुसार प्लॉट जब्त करने के साथ-साथ सिक्योरिटी राशि भी जब्त कर ली जाएगी। इसके अतिरिक्त शहर में मौजूद उनकी डेयरी को सील कर पशुओं को नगर निगम अपने कब्जे में ले लेगा।
उन्होंने बताया कि डेयरी कॉम्पलैक्स में मौजूद प्लॉटों की अलॉटमेंट के लिए नगर निगम चौथा ड्रा निकालने जा रहा है। अगर उपरोक्त प्लॉट धारक डेयरी निर्माण नहीं करेंगे, तो उनके प्लॉट को निगम अपने कब्जे में लेकर ड्रॉ के माध्यम से किसी अन्य डेयरी संचालक को अलॉट कर देगा। इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा।
ड्रा के लिए आए 70 आवेदन- उन्होंने बताया कि पिंगली डेयरी कॉम्पलैक्स में 94 प्लॉट बकाया हैं, जिनका ड्रा निकाला जाएगा। ड्रा में भाग लेने के लिए नगर निगम कार्यालय में करीब 70 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जल्द ही ड्रा की तिथि निर्धारित कर आगामी कार्यवाही की जाएगी।
डेयरियों का सत्यापन कार्य जारी- उन्होंने बताया कि ड्रा में भाग लेने के लिए जिनके आवेदन प्राप्त हुए हैं, मौके पर जाकर उनकी डेयरियों का सत्यापन किया जा रहा है। डेयरी में मौजूद पशुओं की संख्या भी चेक की जा रही है, ताकि उसी हिसाब से उन्हें प्लॉट अलॉट किए जा सकें। उन्होंने बताया कि 5 से 15 पशु तक 250 वर्ग गज प्लॉट, 16 से 26 पशु तक 355 वर्ग गज तथा 27 से 50 पशु तक होने पर 500 वर्ग गज का प्लॉट दिया जाएगा।
निगम अभियंताओं को दिए निर्देश- उन्होंने बताया कि डेयरी कॉम्पलैक्स के लिए चार दीवारी का निर्माण, गलियों व स्ट्रीट लाईट इत्यादि की मरम्मत के लिए सम्बंधित अभियंताओं को निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि डेयरी संचालकों को कॉम्पलैक्स में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
डेयरी कॉम्पलैक्स की यह है स्थिति- उन्होंने बताया कि डेयरी कॉम्पलैक्स में कुल 231 प्लॉट हैं, जिनमें से 144 प्लॉट आबंटित हो चुके हैं। इनमें से 50 डेयरियां शहर से पिंगली कॉम्पलैक्स में स्थानांतरित हो चुकी हैं, जबकि 5 डेयरियों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, यह भी जल्द स्थानांतरित होने वाली हैं। इसके अतिरिक्त 30 प्लॉट की डी.पी.सी. डल चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जो डेयरी संचालक डी.पी.सी. तक पहुंच चुके हैं, वह निगम कार्यालय में आवेदन देकर 3 फुट तक मिट्टïी भरपाई करवा लें और आगामी निर्माण शुरू करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *