September 17, 2025
केयूके छात्र के साथ मारपीट करने के आरोपी

कुरुक्षेत्र पुलिस ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के छात्र के साथ मारपीट करने व यूनिवर्सिटी कैम्पस में हुड़दंगबाजी करने के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  थाना केयूके टीम ने केयूके छात्र के साथ मारपीट करने के आरोप में राजीव पूर्व टोबा वासी जांबा जिला करनाल, रतन उर्फ ऋतिक, सागर, सचिन व प्रिंस वासीयान खनोदा जिला कैथल को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपियों द्बारा प्रयोग की गई स्कोर्पियो कार, डण्डें, बिन्डे बरामद किए हैं।

          जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना केयूके पुलिस को दिए अपने बयान में विशाल वासी यो ग्योंग जिला कैथल ने बताया कि वह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के म्यूजिक डिपार्टमेंट का छात्र है दिनांक 12 सितंबर को लंच के समय करीब 1 बजे वह डिपार्टमेंट के बाहर अपने साथियों के साथ खडा था  उसी समय वहां पर तेज रफ्तार एक काले रंग की स्कोर्पियो कार आई जिसमे 10/12-लड़के सवार थे।  उन्होंने उसे बहन की गाली देकर कहा की साइड नहीं हो सकता। जब उसने कहा कि मबहुत रास्ता पड़ा है आप कहीं से भी गाडी ले जा सकते हैं। जिसपर उन लड़कों ने गाड़ी उतरकर उसके उपर डण्डें-बिन्डो से हमला कर दिया। उसने भागकर अपनी जान बचाई। सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। उसे ईलाज के लिए एलएनजेपी हस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां पर उसका ईलाज चल रहा है।  जिसके ब्यान पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच थर्ड गेट को सौंपी गई।

दिनांक 16 सितम्बर को केयूके थाना के अंतर्गत थर्ड गेट चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट करने व हुडदंगबाजी करने के आरोपी राजीव पूर्व टोबा वासी जांबा जिला करनाल, रतन उर्फ ऋतिक, सागर, सचिन व प्रिंस वासीयान खनोदा जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम द्बारा आरोपियों द्बारा प्रयोग की गई स्कोर्पियो कार, डण्डें, बिन्डे बरामद किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *