
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शानन पावर प्रोजेक्ट की लीज समाप्त होने के बावजूद पंजाब सरकार इस परियोजना को वापस नहीं दे रही।
उन्होंने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद, पंजाब और हरियाणा द्वारा लगाए गए अवरोधों की वजह से बीबीएमबी 4200 करोड़ रुपए हिमाचल को नहीं लौटा रहा।
शिमला में आयोजित राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा- पंजाब और हरियाणा हमारे बड़े भाई हैं।
इन दोनों राज्यों को अपने छोटे भाई का उदारतापूर्वक समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा- हिमाचल को कई मुद्दों पर अपने हिस्से के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
हिमाचल ने पहले बीबीएमबी से बकाया एरियर की लंबी लड़ाई कोर्ट में लड़ी, जिसमें बाद में हिमाचल की जीत हुई। अब शानन प्रोजेक्ट की लड़ाई कोर्ट में लड़नी पड़ रही है।