September 16, 2025
डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपी अनिकांत भट

कुरुक्षेत्र पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो कम्बोडिया में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर देहरादून में बैठकर ठगी करता था। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के मार्ग-निर्देश में थाना साइबर क्राइम कुरुक्षेत्र टीम ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी अनिकांत भट वासी दीपनगर देहरादून उत्तराखंड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

         प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि थाना साइबर क्राइम कुरुक्षेत्र में दी अपनी शिकायत में बाल कृष्ण वासी सैक्टर-2 कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह फौज से रिटायर है। दिंनाक 24 अगस्त 25 को उसके पास एक अनजान नंबर से लडकी की कॉल आई। लडकी ने अपने आपको बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि उसके क्रेडिट कार्ड पर 1 लाख का बिल बकाया है। जब उसने बताया कि उसके पास कोई क्रेडिट कार्ड नही है तो उसने कहा की वह उसकी बात अपने सिनियर डिपार्टमेंट में करवा रही है।

उसके बाद उसके पास अलग-अलग नंबर से कॉल आई और और उन्होंने उसको बताया कि उसके आधार कार्ड का प्रयोग करके कोई करोड़ों रुपये की मनी लांड्रिंग कर रहा है। उसके बाद उसने बताया कि अगर इसको अभी बंद नही किया गया तो उसको काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद वह डर गया और जैसा उन्होंने कहा वह वैसा ही करता गया। उन्होंने उसको कहा कि इस बारे में किसी को न बताए और 30 लाख रुपये का इंतजाम कर ले।

दिनांक 28 अगस्त को फिर से कॉल आई और उसने उनके बताये अनुसार खाते में 29 लाख 85 हजार जमा करवा दिए। उसको बताया गया कि बैंक भी अकेला जाये और और उसको फ़ोन काटने नही देते थे। दिनांक 1 सितम्बर 25 को उस पर फिर से काल आई और पैसे जमा करने के लिए बोला गया। उसके बताए खाते में उसने 49 लाख रुपये जमा किये। कुछ समय बाद उसको अपने साथ धोखाधड़ी होने का आभास हुआ। जिसकी शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में मामला मामला दर्ज करके जांच की गई ।

            दिनांक 14 सितम्बर 25 जुलाई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक गहलोत के मार्ग निर्देश में थाना साइबर क्राइम कुरुक्षेत्र प्रभारी पीएसआई महेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक चिरंजी, अनिल कुमार, ईशम सिंह, मुख्य सिपाही अमित कुमार व महिला सिपाही पूजा की टीम ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी अनिकांत भट वासी दीपनगर देहरादून उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से 6 फ़ोन, 1 लैपटॉप, 278 सिम कार्ड, 6 सिम बैंक सवेट, 1 कैमरा, 2 वाई फाई बॉक्स, 1 पासपोर्ट व 1 पर्स बरामद किया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।

कम्बोडिया में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर देहरादून में बैठकर करता था ठगी: नीतीश अग्रवाल

 प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि आरोपी साइबर ठगी के लिए कम्बोडिया से ट्रेंनिग लेकर आया है। आरोपी देहरादून में सिम बैंक सवेट (सिम बॉक्स) की मदद से लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। आरोपी कम्बोडिया में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर देहरादून में बैठकर ठगी करता था। इसपर नजर रखने के लिए इसके गैंग के लोगों ने इसके कमरे में कैमरा लगवाया हुआ था जिसकी मदद से कम्बोडिया में बैठे इसके गैंग के लोग इसपर नजर रख रहे थे।

मिनी एक्सचेंज की तरह काम करता है सिम बॉक्स: नीतीश अग्रवाल

            प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि सिम बॉक्स मिनी एक्सचेंज की तरह काम करता है। यह बॉक्स आम आदमी की पहुँच से बाहर है तथा विदेश से ही इसे मंगवाया गया है। एक बॉक्स में 256 सिम आती हैं जिसका माध्यम से आरोपी एक बॉक्स की मदद से 256 लोगों को बिना किसी मोबाइल की मदद से फोन कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह सिम बॉक्स कम्बोडिया से मंगवाया गया है। इस बॉक्स की मदद से विदेश में बैठकर कॉल करने पर सुनने वाले को लगता था कि लोकल कॉल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *