September 10, 2025
iphone 17

एपल ने 9 सितंबर को अपने सालाना इवेंट में आईफोन-17 सीरीज लॉन्च कर दी है।

इस बार कंपनी ने प्लस वेरिएंट की जगह एपल का अब तक का सबसे पतला फोन आईफोन एयर लॉन्च किया।

इसकी शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपए है, जो 1,59,900 रुपए तक जाती है।

आईफोन-17 सीरीज में पहली बार 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और प्रो मॉडल्स में ओवरहीटिंग को रोकने के लिए वेपर कूलिंग चैंबर भी दिया गया है।

इसके अलावा 17 सीरीज में 12MP की जगह 18MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इस सीरीज में बेस वैरिएंट आईफोन 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपए है। आईफोन-17 और आईफोन-16 की कीमत में 13 हजार रुपए का अंतर है।

लेकिन आईफोन 17 के बेस वैरिएंट में स्टोरेज को 128 GB से बढ़ाकर 256 GB कर दिया गया है। आईफोन 16 के बेस वैरिएंट में 128 GB स्टोरेज मिलता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *