
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (9 सितंबर) पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं।
उन्होंने हेलिकॉप्टर से कुल्लू, मंडी और चंबा में हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया।
इसके बाद धर्मशाला में आपदा को लेकर एक बैठक की, जिसमें अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से उन्हें नुकसान की जानकारी दी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी बैठक में मौजूद रहे।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने मंडी, कुल्लू और चंबा जिले के 18 प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी आपबीती सुनी।
अब PM पंजाब के लिए रवाना हो गए हैं। गुरदासपुर में वह बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे।