
गुरुग्राम में लंबे समय के इंतजार के बाद अब पुराने शहर को मेट्रो से जोड़ने का काम शरू होने जा रहा है।
5 सितंबर को केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल और CM नायब सिंह सैनी मेट्रो विस्तार के प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे।
इसके बाद विधिवत रूप से मेट्रो निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट का काम गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) द्वारा पूरा करवाया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के पूरे होने से पुराने शहर में रहने वाले लोगों का मेट्रो में सफर करने का सपना साकार होगा।
प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर की लंबाई 28.5 किमी है। जो मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक 26.65 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर और बसई गांव से द्वारका एक्सप्रेसवे तक 1.85 किमी का स्पर शामिल होगा।
हेमिसाइक्लिक आकार का यह मेट्रो कॉरिडोर पुराने गुरुग्राम को नए गुरुग्राम से जोड़ने के अलावा, रेजिडेंस, ऑफिस और कॉमर्शियल एरिया को जोड़ेगा।
यानी सीधे तौर पर उद्योग विहार, साइबर सिटी, रेलवे स्टेशन और द्वारका एक्सप्रेसवे आपस में जुड़ जाएंगे। मेट्रो के रखरखाव संबंधी गतिविधियों की देखभाल के लिए एक डिपो की योजना बनाई गई है।