
हरियाणा में भारी बारिश के चलते बनी बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधायकों और हारे हुए प्रत्याशियों को फील्ड में उतार दिया है।
वीरवार को सभी हारे हुए प्रत्याशी और विधायक एसडीएम कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा उसके बाद अधिकारियों के साथ जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण करेंगे।
प्रदेश में बारिश और नदियों में उफान के चलते करीब 10 जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। ऐसे हालातों के चलते सीएम नायब सैनी अपना विदेश दौरा रद्द कर चुके हैं।
वहीं, अब उन्होंने सभी प्रत्याशियों और विधायकों को निर्देश दिए हैं कि वे फील्ड में जनता के बीच रहें और उन्हें आ रही दिक्कतों का समाधान करवाएं।
जहां ज्यादा दिक्कत है, उसको लेकर सीधे सीएम के संज्ञान में मामला लाया जाएगा, जिससे उसके समाधान की योजना बनाई जा सके।