
लगातार बारिश व घग्गर के जलस्तर को देखते हुए कैथल जिला पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने वीरवार को गुहला-चीका क्षेत्र मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने घग्गर नदी के कई स्थानों पर जलस्तर की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान एसपी ने ग्रामीणों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस व प्रशासन हर संभव मदद उपलब्ध करवा रहा है।
एसपी आस्था मोदी ने कहा कि हरियाणा पुलिस हमेशा सुरक्षा व सहयोग के लिए तैयार है। आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय है और किसी भी समस्या के लिए लोग सीधे संपर्क कर सकते हैं। एसपी ने लोगों से अपील की कि वे घबराएं नहीं और किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर पुलिस व जिला प्रशासन से संपर्क करें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही झूठी या भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें। केवल जिला प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर अमल करें। एसपी ने चेतावनी दी कि बाढ़ से जुड़ी भ्रामक सूचनाएं या अफवाहें फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि संवेदनशील बिंदुओं पर निगरानी बढ़ाई जाए, पानी का स्तर बढ़ने पर ग्रामीणों को तुरंत अलर्ट किया जाए और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एसपी आस्था मोदी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस-प्रशासन 24 घंटे सतर्क है।