
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच मुलाकात का वीडियो एक बार फिर से वायरल है।
पुतिन से बात करते वक्त शरीफ अपना इयरफोन ठीक से नहीं लगा पाए।
यह वाकया मंगलवार को बीजिंग में पुतिन से मुलाकात के दौरान हुआ।
उन्होंने शरीफ को इयरफोन पहनने का तरीका समझाने की कोशिश की। इस दौरान वे मुस्कुराते भी नजर आए।
इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
इसमें शहबाज शरीफ के कानों से ट्रांसलेशन इयरफोन बार-बार फिसल रहा है, वह उनसे लग नहीं पा रहा।
इसके बाद, पुतिन अपना हेडसेट उठाकर उन्हें पहनने का तरीका दिखाने की कोशिश करते हैं।