
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने आज हिसार में 11 केवी की बिजली लाइन के संपर्क में आने से तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख एवं शोक व्यक्त किया है।
विज ने बताया कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को उचित मुआवजा देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं तथा इस गंभीर मामले को देखते हुए एक कनिष्ठ अभियंता, पंजाब सिंह को निलंबित भी कर दिया गया है।
इस संबंध में अधिक जानकारी के तहत श्री विज ने हिसार में 11 केवी की बिजली की लाइन के संपर्क में आने से तीन लोगों की जान जाने पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इस गंभीर मामले के अंतर्गत एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया गया है तथा अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है तथा जांच उपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी।
इसके अलावा, इस मामले में निदेशक संचालन और निदेशक परियोजना की एक समिति जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आपरेशन सब डिवीजन, सेक्टर -1/4, डीएचबीवीएन, हिसार के अधिकार क्षेत्र में आने वाले 33 केवी सब-स्टेशन, सेक्टर 1/4, हिसार से निकलने वाले 11 केवी एमजी क्लब फीडर के टूटे हुए कंडक्टर के कारण दर्शन अकादमी स्कूल, मिर्जापुर रोड हिसार के पास एक दुर्भाग्यपूर्ण घातक दुर्घटना गत दिवस लगभग 11.00 बजे घटित हुई।
इस घटना में तीन निजी व्यक्ति शामिल थे, जिनकी दुर्भाग्यवश टूटे हुए कंडक्टर के संपर्क में आने के कारण जान चली गई है। विज ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त लोगों को तुरंत हिसार के सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में तीन निजी व्यक्तियों में जान गंवाने वालों में श्री बंटी पुत्र श्री लीला राम (26 वर्ष), श्री राज कुमार पुत्र श्री सूरज मल (31 वर्ष) और श्री अमित पुत्र श्री राजीव (15 वर्ष) शामिल है।
विज ने बताया कि हिसार के कुछ सब-स्टेशन पानी में डूब गए हैं। उन्होंने कहा कि अगली बरसातों से पहले-पहले ऐसे सभी सब-स्टेशनों का अध्ययन करवाया जाएगा, कि किस-किस सबस्टेशन में पानी आता है।
ऐसे सभी सबस्टेशनों का फलोर लेवल को ऊंचा किया जाएगा ताकि सबस्टेशन में पानी न आ सके। विज ने बताया कि इस संबंध में उनके द्वारा अधिकारियों को लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं क्योंकि सबस्टेशन में पानी आने से सबस्टेशन खराब हो सकता है और बिजली बाधित हो सकती है।