November 21, 2024

केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नूंह जिला में जितने भी विकास कार्य लंबित हैं, उनको समय सीमा में पूरा किया जाए, ताकि लोगों को इनका जल्द से जल्द लाभ मिल सके। वह जिला सचिवालय के सभागार में विकास कार्यां की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन कार्यो की यहां पर प्राथमिकता है, उनके प्रस्ताव सरकार को बनाकर भेजें।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि नूंह जिला में बिजली, पानी की कमी न रहे, इसके लिए विभाग तत्परता से कार्य करें। राव इन्द्रजीत सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि नूंह जिला में 10-12 प्रतिशत जो लाईन लोस है, उसे कम किया जाए ताकि लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाली बिजली मिल सके। उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि कोटला झील में पानी की क्षमता गर्मी के मौसम में कितनी है और इसकी क्षमता और अधिक बढाने के लिए विभाग कार्य करें ताकि इस क्षेत्र के लोगों को सिंचाई के लिए पानी मुहैया हो सके।

उन्होंने पेयजल के लिए रैनीवेल योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि लोगों को इस योजना से शुद्व पानी उपलब्ध हो तथा इस योजना को जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि जिले में पेयजल की कोई कमी न रहे।

केन्द्रीय मंत्री ने लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के अधिकारियों से कहा कि हमारे यहां सडक़ें जल्द टुट जाती हंै, जबकि विदेशों में 20 सालों तक सडक़ें नहीं टुटती हैं। इसके लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग करें ताकि सडक़े लम्बे समय तक मजबूत बनी रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *