
नशा कारोबार पर शिकंजा कसते हुए जिला पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। बीते 21 अगस्त को एंटी नारकोटिक सैल कैथल द्वारा नानकपुरी कॉलोनी खुराना रोड निवासी विक्रम को 23,600 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया गया था। मामले की गहन जांच के दौरान अब पुलिस ने विक्रम को सप्लाई करने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी विक्रम का 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। थाना शहर में दर्ज मामले की आगामी जांच एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी एस आई राजबीर सिंह की अगुवाई में एसआई बलराज सिंह द्वारा करते हुए विक्रम से की गई पूछताछ में सामने आया था कि विक्रम ने कुछ गोलियां अर्जुन नगर कैथल निवासी जसमेर व कुछ दवाइयां खुराना रोड निवासी साहिल से खरीदी थीं।
आरोपी साहिल को पहले ही एक अन्य मामले में नशीली गोलियों सहित सीआईए-1 पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। आगे की जांच में खुलासा हुआ कि जसमेर ने गोलियां कुचराना कलां जिला जींद निवासी गोपाल किशन से खरीदी थीं और गोपाल ने यह दवाइयां दशमेश कॉलोनी निवासी प्रगट सिंह से खरीदी थीं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी जसमेर, गोपाल किशन व प्रगट सिंह को काबू कर लिया।
आरोपियों के कब्जे से क्रमशः 5,500 रुपये, 4,500 रुपये व 5,000 रुपये ड्रग मनी भी बरामद हुई। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी कैथल आस्था मोदी ने कहा कि पुलिस लगातार नशा माफिया की जड़ों तक पहुंचने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है। नशे का अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि नशा तस्करों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।