
हरियाणा के भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मौत की CBI जांच होगी। CM नायब सैनी ने कहा कि हम परिवार की मांग पर जांच को CBI को सौंपा जा रहा है।
वहीं CM की इस घोषणा के बावजूद मनीषा के परिजन और गांव ढाणी लक्ष्मण के ग्रामीण दिल्ली एम्स (AIIMS) से पोस्टमॉर्टम कराने पर अड़ गए हैं।
बुधवार सुबह गांव कमेटी की मीटिंग हुई।
जिसमें फैसला लिया गया गया कि पहले एम्स के डॉक्टर मनीषा के शव से सैंपल लें, उसके बाद ही डेडबॉडी को अस्पताल से उठाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इससे पहले भिवानी के सरकारी अस्पताल और रोहतक PGI में मनीषा का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। जिसमें हत्या की संभावना से इनकार करते हुए इसे सुसाइड करार दिया गया है।