August 19, 2025
bhiwani murder

हरियाणा में भिवानी की लेडी टीचर मनीषा के मौत मामले में ग्रामीणों ने मंगलवार को पक्के मोर्चे का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि कातिल पकड़ने तक धरना देंगे। तब तक अंतिम संस्कार भी नही करेंगे।

इससे पहले सोमवार देर रात प्रशासन से हुई मीटिंग के बाद परिवार के राजी होने की बात सामने आई थी।

जिसके बाद पिता संजय का भी वीडियो सामने आया कि प्रशासन ने धरना कमेटी के जरिए मुझ पर दबाव बनाकर अंतिम संस्कार के लिए सहमति ली। मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती।

सुबह इसका खुलासा होने पर भिवानी में ग्रामीणों की पंचायत हुई। उन्होंने इंसाफ मिलने तक मनीषा का अंतिम संस्कार न करने के लिए कहा।

इसके लिए पिता संजय को भी समझाया कि पूरा गांव उनके साथ है। किसी के दबाव में न आएं।

भारी संख्या में ग्रामीणों ने गांव ढाणी लक्ष्मण को जाता रास्ता रोक दिया है। युवाओं के साथ महिलाएं भी गांव के एंट्री पॉइंट पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की CBI से जांच करवाई जाए।

इसके बाद पिता संजय ने भी मीडिया से कहा कि कमेटी की वजह से उन्होंने हामी भरी। अब वह ग्रामीणों के साथ हैं। पुलिस इन्हें संतुष्ट करा दे तो ठीक, वर्ना वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *