
हरियाणा बीजेपी ने मिशन 2029 की तैयारी तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था, उन पर फिर से मंथन करने के लिए आज बैठक बुलाई गई है।
यह बैठक चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास संत कबीर कुटी में होगी।
बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली करेंगे। दोनों नेता हार के कारणों की समीक्षा करेंगे।
इस बैठक में चुनाव हारने वाले सभी नेता, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे।
खास बात यह है कि विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में मंगलवार को बुलाई गई यह बैठक राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम मानी जा रही है।
हरियाणा बीजेपी की आज चार बैठकें आयोजित होंगी। इनमें से तीन बैठकें सीएम आवास पर होंगी।
पार्टी ने इन बैठकों में शामिल होने के लिए 70 पदाधिकारियों को न्योता भेजा है। पिछले दो दिनों से पार्टी के जिलाध्यक्ष बैठक कर रहे हैं।
आज होने वाली बैठक में जिलाध्यक्ष फील्ड के फीडबैक को आला नेताओं और सीएम से साझा करेंगे। पार्टी की एक बैठक पंचकूला में आयोजित की जाएगी।