August 18, 2025
WhatsApp Image 2025-08-18 at 2.43.50 PM

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और भाजपा नेता सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार घोषित किया। उन्होंने कहा कि जब जब भी सीपी राधाकृष्णन संसद सदस्य रहे, तब उन्होंने अपने दायित्व का कुशल निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि भारतीय जनता पार्टी ने दक्षिण से उप-राष्ट्रपति के लिए सीपी राधाकृष्णन का नाम घोषित किया है।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

*अगर राहुल गांधी जी ने कुछ कहना है तो लिख कर देना चाहिए और उस पर फैसला हो जाएगा – विज*

राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया और राहुल गांधी से एफिडेविट मांगा गया है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये हवा-हवाई दब-दबाई कब से चलने लगी जबकि माननीय कोर्ट में तो ऐसा है नहीं। दफ्तर में भी तो ऐसा है नहीं। अगर राहुल गांधी जी ने कुछ कहना है तो लिख कर देना चाहिए और उस पर फैसला हो जाएगा। अगर वे अब हवा में कोई बात कह देते हैं तो हवा में की बात को कैसे माना जाएगा।

*राहुल गांधी इस नॉन इश्यू का भी इश्यू बनाना चाहते है – विज*

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोप के दौरान दिखाए गए पीपीटी को लेकर कहा है कि वह डाटा उनका नहीं है इसके लिए राहुल गांधी हलफनामा दे या फिर देश से माफी मांगे, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि राहुल गांधी बिल्कुल भी कायदे कानून के हिसाब से नहीं चल रहे है। राहुल गांधी इस नॉन इश्यू का भी इश्यू बनाना चाहते है, उनके एजेंडे में है कि अगर देश पर राज करना है तो उन्हें सभी संविधान संस्थाओं पर सवाल उठाना होगा इसलिए कभी वे ईडी तो कभी ईसी को लेकर बोलते है।

तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि इलेक्शन कमीशन और मोदी दोनों बिहारी को चूना लगाना चाहते हैं लेकिन यह बिहार है यहां खैनी के साथ चूने को रगड़ दिया जाता है और खा लिया जाता है, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव को  विश्वास है तो उन्हें चुप रहना चाहिए। अब वे जानते हैं कि चूना खैनी के मिलाकर रगड़ दिया जाता है तो मिलने नहीं देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *