August 11, 2025
fake police up

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिछले महीने पुलिस ने एक अवैध दूतावास के मामले में नटवरलाल की गिरफ्तारी की थी। अब इसी कड़ी में एक और फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।

सामने आया है कि यहां पुलिस ने फर्जी ‘अंतरराष्ट्रीय पुलिस’ का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

फर्जी पुलिस कार्यालय से जुड़ा यह पूरा खेल उत्तर प्रदेश के नोएडा का है। यहां पुलिस ने रविवार (10 अगस्त) को सेक्टर-70 में छापेमारी के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार किया, जो एक किराए के मकान से फर्जी पुलिस दफ्तर चला रहे थे।
इस घर में पुलिस दफ्तरों की तरह बोर्ड भी लगा था और इस पर ‘इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो’ लिखा था।
हालांकि, छापेमारी में जो सबूत मिले, उनसे सामने आया कि इस तरह का कोई पुलिसबल न तो भारत में वैध तरह से मौजूद है और न ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे कोई मान्यता मिली है।
पुलिस ने इस मामले में जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया है, वे सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।
इनमें से चार लोग- विभाष चंद्र अधिकारी (27), अराग्य अधिकारी (26), पिंटू पाल, और समापदमल (25) बीरभूम जिले से हैं। वहीं, बाबुल चंद्र मंडल (27) 24 परगना और आशीष कुमार कोलकाता का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक, विभाष आर्ट्स में ग्रैजुएट है, वहीं अराग्य कानून की पढ़ाई कर चुका है। इसके अलावा बाकी चार लोग 12वीं पास हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *