December 3, 2024

झज्जर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां लोगों से भरी एक ट्रैवलर बस ट्राले से जा टकराई। हादसे में एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों के घायल होने का समाचार है। जिन्हें उपचार के लिए पहले झज्जर के नागरिक अस्पताल लाया गया।

लेकिन यहां उन्हें प्राथमिक उपचार मुहैया कराए जाने के बाद गुरूग्राम के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराय गया है। सभी घायलों की हालत खत्तरे से बाहर बताई जाती है। हादसा झज्जर के डाईवर्सन मार्ग पर हुआ। हादसे में घायल सभी लोग नारनौल के ही एक परिवार के थे और अपने किसी रिश्तेदार के यहां दिल्ली लग्र-सगाई के समारोह में सम्मलित होने के लिए जा रहे थे।

बताया जाता है कि जब इनकी गाड़ी यहां झज्जर के डाईवर्सन मार्ग पर पहुंची तो चालक ने संतुगलन खो दिया और उनकी ट्रैवलर गाड़ी सामने से जा रहे एक ट्राले से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्थ था कि ट्रैवलर गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। गनीमत यह रहीं कि हादसे में जो लोग घायल हुए है उनमें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं है।

उनकी हालत खत्तरे से बाहर बताई जाती है। उधर इस मामले में सूचना मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। सिटी थाना प्रभारी कर्मबीर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *