
हरियाणा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान भीतरघात और विश्वासघात करने वालों को BJP सबक सिखाएगी।
BJP ऐसे किसी नेता या पदाधिकारी को चेयरमैनी सहित लाभ का पद नहीं देगी। यह फैसला BJP की आंतरिक कमेटी की बनी बैठक में लिया जा चुका है।
भाजपा ने 2 चुनावों की सर्वे रिपोर्ट पर एक लिस्ट तैयार की है। इसमें उन नेताओं और पदाधिकारियों के नाम है जिन्होंने चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को हराने का काम किया।
सभी भाजपा जिलाध्यक्षों को खास तौर पर मैसेज दिया गया है कि इनको पार्टी के कार्यक्रमों में भी तब तक आमंत्रित नहीं किया जा सकता, जब तक ऊपर से आदेश ना आ जाए।
इतना ही नहीं किसी भी पद के लिए इनके नाम न भेजने की सलाह भी दी गई है। ऐसे करीब 100 से ज्यादा पदाधिकारी, वर्कर और नेता हैं जो चेयरमैनी सहित कई पदों से दूर रह सकते हैं।
भाजपा पूरे हरियाणा में करीब 2088 वर्करों को एडजस्ट करेगी।
इसमें मार्केट कमेटी, चेयरमैन, सीएम विंडो प्रमुख, निगरानी कमेटी सहित कई ऐसे विभाग हैं जिसमें वर्कर एडजस्ट किए जाएंगे। 15 अगस्त के बाद इनकी नियुक्तियों पर विचार पार्टी करेगी।