
जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने बस स्टैंड पेहवा से बस चोरी करने के आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में थाना शहर पेहवा पुलिस टीम ने बस स्टैंड से बस चोरी चोरी करने के आरोप में गुरप्रीत सिंह वासी नांगल जिला कैथल को गिरफ्तार करके चोरीशुदा बस बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर पेहवा में दी अपनी शिकायत में सतपाल सिंह निरीक्षक हरियाणा रोडवेज सब डिपो पेहवा जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि 7 अगस्त 25 को दोपहर बाद करीब 4-30 बजे उन्होंने रोडवेज की बस को बस स्टैंड पेहवा में खड़ा किया था। दिनांक 8 अगस्त को उन्होंने देखा तो उनकी बस वहां नहीं मिली जिसको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया। जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच की गई।
दिनांक 8 अगस्त 2025 को थाना शहर पेहवा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार के दिशा-निर्देश में उप निरीक्षक महेंद्र सिंह व मुख्य सिपाही आत्मा राम की टीम ने बस स्टैंड से बस चोरी करने के आरोपी गुरप्रीत सिंह वासी नांगल जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरीशुदा बस गांव असमानपुर से बरामद की गई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।
आरोपी ने पहले भी चोरी की थी कैथल डिपो की बस: नरेश कुमार
जानकारी देते हुए थाना शहर पेहवा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी मार्च 2025 में कैथल डिपो की एक बस चीका से चोरी की थी। जहां पर मामला दर्ज करके कैथल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था।